खबरमध्य प्रदेश
उप मुख्यमंत्री ने किया अखिल भारतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ
सतना 24 अक्टूबर । विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या पीठ आवासीय विद्यालय उतैली में 35वें अखिल भारतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस समारोह का भव्य शुभारंभ गुरूवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार सहित गणमान्य जन व खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में देश भर के 810 एथलेटिक्स भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में चक्का फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक और दौड आदि खेल शामिल किये गये हैं।