खबरमध्य प्रदेश
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन शासकीय आवासों का किया निरीक्षण



भोपाल 30 जनवरी 2026’उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा की चिरहुला कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जा रहे 165 शासकीय आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करायें। श्री शुक्ल ने कहा कि शासकीय आवासों के बन जाने से अधिकारियों और कर्मचारियों की आवास संबंधी समस्या का स्थाई तौर पर निराकरण हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि 40 करोड़ रूपये की लागत से एक डी टाइप डुप्लेक्स, चार ई टाइप डुप्लेक्स, 16 एफ टाइप पी प्लस 4 के साथ ही 48-48 जी, एच व आई टाइप पी प्लस 6 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।



