उप मुख्यमंत्री शुक्ल 23 जुलाई को प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन करेंगे
भोपाल,22 जुलाई .उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल मंगलवार 23 जुलाई को 12 बजे वैशाली नगर कोटरा सुल्तानाबाद मार्ग स्थित राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक और लेखक श्री प्रलय श्रीवास्तव की नवीन पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन करेंगे । विमोचन कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ,पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल , विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस,विधायक श्री भगवान दास सबनानी, सेवानिवृत आईएएस श्री मनोज श्रीवास्तव और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। प्रलय श्रीवास्तव की पहली पुस्तक “मध्य प्रदेश में चुनाव नवाचार” का विमोचन वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके और भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत ने भोपाल में किया था। “अभिव्यक्ति के चार दशक” उनकी दूसरी पुस्तक है, जिसमें विगत 40 वर्षों के दौरान श्री प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए और समाचार पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए लेखों का संग्रह तथा अन्य विषयों पर आधारित सामग्री का प्रकाशन किया गया है। पुस्तक में विधानसभा के और भोपाल के रोचक इतिहास के अलावा खेल, शिक्षा, संस्कृति, महान विभूतियों की जीवनी, साक्षात्कार, सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार,व्यंग, संसदीय रिपोर्टिंग, भोपाल की सामाजिक संस्थाएं,शासकीय योजनाओं आदि का प्रकाशन भी किया गया है।



