



सोने-चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 24 अक्टूबर, 2025 को सोने की कीमतों में करीब 1,813 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 4,167 प्रति किलो की गिरावट आ गई. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में गिरकर सोना 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,033 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए. इससे पहले, गुरुवार को सोना 1,23,331 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,51,200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे. इसके अलावा, सोना-चांदी के वायदा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. सबसे खास बात यह है कि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान भले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन पिछले 30 दिनों के दौरान सोना की कीमत में करीब 7,934 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 12,944 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति को लेकर आशावाद के बीच कारोबारियों ने हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव 1,109 रुपये या 0.89% की गिरावट के साथ 1,22,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,958 लॉट के लिए कारोबार हुआ. फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 1,075 रुपये यानी 0.86% की गिरावट के साथ 1,24,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसमें 2,239 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2683 रुपये या 1.81% की गिरावट के साथ 1,45,8291 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 21,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,206 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 1,47,878 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 5,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,033 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए. इससे पहले, 30 दिन पहले 24 सितंबर, 2025 को सोना 1,13,584 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,34,089 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे. इस हिसाब से देखा जाए, तो इस एक महीने के अंतराल में सोने की कीमतों में करीब 7,934 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में करीब 12,944 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, सोने की कीमतों पर दबाव ओवरबॉट लेवल के कारण मुनाफा वसूली से बना है. इसके साथ ही, अमेरिका, भारत और चीन के ट्रेड डील की नई उम्मीदों ने निवेशकों को अपनी पोजीशन कम करने पर मजबूर किया. इस हफ्ते कीमतों में लगभग 3.40% की गिरावट आई है और वर्तमान में सोना 1,22,000 के आसपास करता दिखाई दिया. कारोबारी अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना है. शॉर्ट टर्म में कीमतें 1,18,000 रुपये से लेकर 1,25,500 रुपये के स्तर पर उतार-चढ़ाव करती रहेंगी और थोड़ा नेगेटिव सेंटिमेंट बना रहेगा.