अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
श्रमश्री संस्था की श्रीमद् भागवत हरि कथा में उमड़े श्रद्धालु
कथा से दूर होती है व्यथा -पंडित मनोज अवस्थी महाराज



भोपाल, श्रमश्री सेवा संस्था समिति द्वारा श्रीमद् भागवत हरि कथा का आयोजन रामलीला ग्राउंड ई सेक्टर बरखेड़ा भेल में किया गया। हरिकथा में पंडित मनोज अवस्थी महाराज द्वारा 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हजारों श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया गया । श्रमश्री सेवा संस्था समिति के अध्यक्ष के रामबाबू शर्मा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा 24वें वर्ष श्रीमद् भागवत हरि कथा का आयोजन किया गया। श्रमश्री संस्था के संयोजक महेश मालवीय ने बताया कि आज श्रद्धालुओं के अलावा विभिन्न पार्टियों के नेता और समाज सेवी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कमलेश कटारे ने कथा श्रवण किया। उन्होंने कहा कि आज के प्रसंग में भगवान कृष्ण के वृंदावन छोड़ने और वहां के लोगों के विरह का आचार्य श्री द्वारा मार्मिक चित्रण किया गया।



