खबरमध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया धम्म दीक्षा दिवस

भोपाल । शहर के तुलसी नगर में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में करूणा बुध्द विहार एवं समता सैनिक दल के तत्वावधान मे आंबेडकर नगर के सारिपुत्र बुध्द विहार बडे ही हर्षोल्लास के साथ धम्म दीक्षा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम पूज्य भन्ते शरणांकर महाथेरो व पूज्य भन्ते रतनबोधि जी ने अतिथियों की उपस्थिति मे महाकारुणिक तथागत गौतम बुद्ध एवं परमपूज्य बोधिसत्व डाॅ.बाबासाहब आम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी एव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मान इंजि. धम्मरतन सोमकुंवर ने कहा कि डाॅ.बाबासाहब आम्बेडकर जी ने 14 अक्टूबर को हमे बुध्द धम्म की दीक्षा देकर एक नया जीवन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि डाॅ.बाबासाहब ने समाज के सर्वहारावर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डा.मोहनलाल पाटिल ने कहा कि समाज के उत्थान लिए सर्वप्रथम समाज को एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है तथा डाॅ.बाबासाहब की विचारधारा को समझना होगा। इनके बताये मार्ग को अपनाना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समता सैनिक दल के प्रदेश संरक्षक मान यू.जी.चवरे ने समता सैनिक दल का महत्व बताते हुए डाॅ.बाबासाहब ने समाज मे अनुशासन और इनका संरक्षण के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे उपस्थित बीएसआई कक राष्ट्रीय संघटक मान गौतम पाटिल, बीएसआई के जिला अध्यक्ष मनोज माणिक, प्रबुद्ध महिला मंडल की अंजलि चवरे, समता सैनिक दल की प्रियंका पाटिल, सविता ढोके, प्रगति पुसे के साथ वैशाली बुध्द विहार की अध्यक्ष अस्मिता गायकवाड, सुजाता बुध्द विहार की अध्यक्ष मंगला मगरे, सारीपुत्त बुध्द विहार की अध्यक्ष सीमा वंजारी तथा नालंदा बुध्द विहार भीमराव वाघ ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के पूर्व मे सारीपुत्र बुध्द विहार से विश्व शांति के लिये सामुहिक रैली निकाली गई, जोकि आंबेडकर नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण कर विहार मे समापन हुआ। कार्यक्रम में समाज उन सात विभूतियों का शाल, स्मृति चिन्ह ओर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज कार्यो मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इसमे आयु विक्रम ब्राम्हणे, शेषराव सहारे, नंदकुमार वानखेडे तथा मरणोपरांत के के जाधव, मधुकर गायकवाड, एड संजय धाबर्डे, भीमानंद मेश्राम,शोभा डोंगरे व रमेश वाकेकर जी के परिवार के सदस्यो को मंच पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे बडी संख्या में बौध्द उपासक, उपासिकाए और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button