खबरमनोरंजन

निधन के बाद रिलीज होगी धर्मेंद्र की यह फिल्म, निभाएंगे शहीद के पिता का रोल; जानें कब होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक्टर अंतिम समय तक फिल्मों के प्रति समर्पित रहे। उनकी आखिरी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सिनेमाई दुनिया के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। छह दशक तक धरम जी ने फिल्मों में अद्भुत योगदान दिया। उन्होंने अपने जीवन में करीब 300 फिल्मों में काम किया था। इतना ही नहीं एक्टर जीवन के अंतिम वक्त में भी अपनी एक फिल्म पर काम कर रहे थे, जो अगले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निधन के बाद भी धर्मेंद्र दर्शकों को जीवन का अनमोल पाठ पढ़ाते दिखेंगे। चलिए जानते हैं अभिनेता की आखिरी फिल्म के बारे में सबकुछ।

क्या है आखिरी फिल्म का नाम?
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का नाम है ‘इक्कीस’। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारत के सबसे जवान परमवीर चक्र पाने वाले सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। अभिनेता के निधन वाले दिन ही सुबह इस आगामी फिल्म का ऑडियो टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसमें धर्मेंद्र की दमदार आवाज सुनाई दे रही थी।

किस रोल में दिखेंगे धर्मेंद्र?
आपको बताते चलें फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल की है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए इस सैन्य अधिकारी ने बलिदान दिया था। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अरुण खेतरपाल के रोल में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। यानी कि ये कहा जा सकता है कि धर्मेंद्र मरणोपरांत भी दर्शकों को अपनी अदाकारी और देशभक्ति की भावना का प्रतिबिंब दिखाते नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म?

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और एकावली खन्ना भी नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button