400 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’, जानें बारहवें दिन रणवीर सिंह की फिल्म ने किया कितना कलेक्शन


फिल्म ‘धुरंधर’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। 12 दिन में ही यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। जानिए, फिल्म ने मंगलवार को कितनी कमाई की है। फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में ही यह फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ‘धुरंधर’ अब 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का एक्शन दर्शकों को रास आ गया है। जानिए, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया? साथ ही इसका कुल कलेक्शन कितना हो चुका है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंलवार को यानी बारहवें दिन 19.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने सोमवार को भी 30.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं वीकएंड पर यानी शनिवार को 53 करोड़ रुपये और रविवार को 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह रिलीज के बाद फिल्म ‘धुरंधर’ का सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा। 400 करोड़ क्लब में रखा कदम वर्ल्डवाइड ‘छावा’ के कलेक्शन का पीछा कर रही है ‘धुरंधर’फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके अलावा आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स भी फिल्म में नजर आए। फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल का एलान भी मेकर्स ने कर दिया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा। बता दें कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

