
मंगल पर एलियन जीवन की खोज को नई दिशा मिली है. चीन के वैज्ञानिकों ने हेब्रस वैलेस क्षेत्र में पानी से बनी संभावित गुफाएं खोजी हैं, जो माइक्रोबियल जीवन के सबूत छिपाए हो सकते हैं. NASA डेटा आधारित यह अध्ययन भविष्य के मानव मिशनों के लिए भी अहम माना जा रहा है.
मंगल पर जिंदगी की तलाश में दुनिया की बड़ी स्पेस एजेंसियां सालों से जुटी हुई हैं. लेकिन अब चीन की एक नई रिसर्च ने इस बहस को और गर्म कर दिया है. शेन्जेन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगल पर ऐसी संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि वहां कभी एलियन जीवन के लायक माहौल रहा होगा. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें मंगल पर एक नई तरह की गुफा प्रणाली मिली है, जो पानी के दबाव से बनी हो सकती है. यही वजह है कि इस खोज को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है.
मंगल पर मिली नई तरह की गुफाएं
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मंगल पर जो गुफा संरचनाएं मिली हैं, उनका निर्माण शायद पानी के दबाव से हुआ है. पृथ्वी पर इसी तरह की गुफाओं को कार्स्टिक गुफाएं कहा जाता है. रिसर्च टीम का कहना है कि इस तरह की गुफाएं कभी माइक्रोब्स यानी बहुत छोटे जीवों के लिए रहने की जगह बन सकती थीं. यही नहीं, वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि आने वाले मानव मिशनों को इन गुफाओं में जाकर जांच करनी चाहिए, क्योंकि यहां प्राचीन जीवन के निशान मिल सकते हैं.
भविष्य के मानव मिशनों के लिए सुरक्षित ठिकाना भी बन सकती हैं
मंगल की सतह बेहद कठोर और खतरों से भरी है जैसे आप समझ सकते हैं कि ग्रह पर धूलभरी आंधियां, बहुत ज्यादा रेडिएशन और तेजी से बदलते तापमान है. ऐसे में ये भूमिगत गुफाएं इंसानों के लिए प्राकृतिक शेल्टर का काम कर सकती हैं. यहां तापमान स्थिर रह सकता है और विकिरण का खतरा भी कम हो सकता है. इसी वजह से वैज्ञानिक भविष्य में इन गुफाओं का इस्तेमाल रिसर्च बेस या रहने की जगह के तौर पर करने की बात कर रहे हैं.




