पर्व त्योहार पर पंचांगों में मत मताँतर, से अलग-अलग त्योहार पर्व की तिथियां होने के कारण सनातन धर्मावलंबी भ्रमित हो जाते हैं
श्री उदासीन आश्रम मंदिर मर घटिया महावीर, शाहजहानाबाद में आज दिनांक 16 जुलाई 2024 मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक संस्कृत विद्वानों की बैठक हुई जिसमें धार्मिक कर्मकांड एवं पर्व त्योहार पर विद्वान ने विचार मंथन किया चर्चा में विद्वानों ने कहा कि पर्व त्योहार पर पंचांगों में मत मताँतर, से अलग-अलग त्योहार पर्व की तिथियां होने के कारण सनातन धर्मावलंबी भ्रमित हो जाते हैं Óजिसके कारण धार्मिक त्योहारों पर विवाद जैसा माहौल बनता है जो कि अनुचित है एवं कर्मकांड में भी कुछ विद्वानों के द्वारा विषमता का अनुकरण किया जा रहा है जैसे मिट्टी का शिवलिंग बनाकर नेत्रमुख ,कान, नासिका, आदि बनाकर रुद्राभिषेक आदि करना शास्त्र सम्मत नहीं है उपरोक्त विषयों को लेकर नगर भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर बैरसिया के विद्वानों से चर्चा करने के उपरांत एक दिवसीय विद्वानों की संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा आयोजन स्थल श्री उदासीन आश्रम मंदिर मर घटिया महावीर सुनिश्चित किया गया है एवं चर्चा उपरांत दिनांक तथा समय निश्चित किया जाएगा बैठक में सर्वश्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन पंडित गंगा प्रसाद आचार्य पंडित विपिन त्रिपाठी पंडित प्रेम नारायण शास्त्री पंडित नवल किशोर मिश्रा पंडित पवन पारे, पंडित राजकुमार शर्मा एवं संत श्री देवदास उदासीन विशेष रूप से उपस्थित रहे विद्वानों ने संगोष्ठी के माध्यम से पंचांग संपादक एवं पंचांग निर्माता महानुभवो, से आग्रह करने का निर्णय लिया संगोष्ठी में प्रयास किया जाएगा की विषमता का समुचित निर्णय करने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे समाज,मे भ्रम का वातावरण निर्मित ,नही, हो। प्रेषक पंडित गंगा प्रसाद आचार्य भोपाल मोबाइल नंबर 99939 5 9846