बहुजन समाज पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर मंथन
भोपाल जिला अध्यक्ष रिंकू अहिरवार ने पार्टी के पदाधिकारी के साथ की बैठक

भोपाल, मध्य प्रदेश में नगर निकाय और विधानसभा के चुनावों के लिए अभी 2 साल से भी ज्यादा समय है, फिर भी पार्टियों ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। प्रदेश के प्रमुख दलों में से एक बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में आज जिले के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई। पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रिंकू अहिरवार ने भोपाल जिले के सभी वार्डों और विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की। बसपा जिला अध्यक्ष रिंकू अहिरवार ने कहा कि यह जिले की मासिक बैठक थी जिसमें संगठन को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई बैठक में मध्य प्रदेश में भविष्य में होने वाले नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है ताकि लगातार जनता से संवाद और जुड़ाव बना रहे। रिंकू अहिरवार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती की गाइडलाइन के मुताबिक ग्राउंड लेवल पर कार्य किए जा रहे हैं और पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता तैयार किए जाएं। आज की बैठक में भोपाल जिले के कई पदाधिकारी शामिल हुए और पार्टी तथा संगठन को मजबूत करने के लिए अहम सुझाव दिए।