खबरमध्य प्रदेश

 नृत्य नाटिका से बिखरते हुए रिश्तों को किया पेश

मारकर नीले ड्रम में पैक करने की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया रोमांचित

भोपाल, राजधानी स्थित रविंद्र भवन में नटराजन संस्थान द्वारा सोमवार को तरंग कला महोत्सव का आयोजन किया गया। कलाकारों ने मंच से विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक जाय वाधवानी की संस्था नटराजन संस्थान 10 वर्षों से कला और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्थान द्वारा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और पेश करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। जाय वाधवानी ने कहा कि आज पाश्चात्य कला और संस्कृति का अंधानुकरण किया जा रहा है, ऐसे में हम भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य लुप्त हो रही भारतीय कलाओं जैसे कथक, भरतनाट्यम और अन्य लोककलाओं को प्रोत्साहित करना है।

अरब बेली डांस में  दिखा दुबई का तड़का
नृत्य नाटिका में 21वीं शताब्दी के अलादीन की कहानी को पेश किया गया, जिसमें एक नकारे लड़के की कहानी को बताया गया है।  वह अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए हर तरह के प्रयास करता है। इसमें दिखाया गया है कि उसकी प्रेमिका मुस्कान उसे मार कर नीले ड्रम में पैक करना चाहती है और उसका प्रेमी कोई और नहीं अलादीन का दोस्त ही होता है। इसके अलावा सोशल मीडिया की प्रति लोगों की दीवानगी को बहुत ही मार्मिक तरीके से पेश किया गया। आज लोग यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर और फालोवर्स बढ़ाने के लिए फूहड़ वीडियो तक अपलोड कर रहे जिसका समाज के हर आयु वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

तरंग कला महोत्सव में 200 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

तरंग कला महोत्सव में 200 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दीं, जिसमें 8 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की उम्र के लोगों ने  कथक, भरतनाट्यम, कंटेंपरेरी,  बेली फ्री स्टाइल बंगाली लोक नृत्य के साथ तांडव  की प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस नाटक को नटराजन संस्था के संस्थापक जाय वाधवानी द्वारा लिखा गया है। कार्यक्रम में पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ रीनू यादव और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अजय देवनानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button