बिजली नगर के शासकीय विद्यालय कपड़े के बेग वितरित कर पौधारोपण किया

आज इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार भोपाल एवं माध्यमिक विद्यालय बिजली नगर कॉलोनी गोविंदपुरा भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में आरपी हजारी जी ने तरु यज्ञीय विधान के मंत्रोचार के साथ पौधों का पूजन एवं पौधारोपण कराया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद एमआईसी सदस्य श्री अशोक वाणी उपस्थित हुए और उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान व्यसन मुक्ति एवं पॉलीथिन उन्मूलन अभियान की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को वृक्षों का महत्व बताते हुए इनको लगाने और उनकी रक्षा करने के संकल्प कराया साथ में बच्चों को नशे से दूर रहने का और पॉलिथीन के उपयोग ना करने का संदेश दिया। सुशील जैन गायत्री परिवार के सयोगी ने अंतर्राष्ट्रीय पॉलिथीन बैग उन्मूलन के अवसर पर सभी को कपड़े के बेग वितरित किए और बच्चों को पॉलीथिन से होने वाले पर्यावरण एवं गौ माता को नुकसान की जानकारी दी । अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती सीमा पाठक ने किया इस अवसर पर सी एम राइज स्कूल की प्रिंसिपल, संजय कुशवाह, गायत्री शक्तिपीठ की व्यवस्था पाक रामचंद्र गायकवाड अशोक सक्सेना विजय गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, श्रावण गीते, रामा राव, पंकज बड़ौदे अनमोल,आयुष, शांति बारपेटे ,माया नागर एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिका और बच्चे उपस्थित रहे।