अध्यात्म

काशी के घाटों पर जगमगाई दिव्यता: 25 लाख दीयों का अलौकिक प्रकाश…रंगबिरंगी रोशनी से ढका नभ-धरा,

वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर देव दीपावली के अवसर पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। सीढ़ियों पर बैठ और नाव में सवार होकर लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया। देखें मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें-

Dev Deepawali Photos Ganga-Varuna banks decorated with 25 lakh lamps in Kashi CM performed puja at Namo Ghat

देव दीपावली के पावन अवसर पर, धर्मनगरी वाराणसी के गंगा और वरुणा नदी के तट अलौकिक प्रकाश से सराबोर हो गए। इस वर्ष 25 लाख से अधिक दीयों की भव्य सजावट ने पूरे शहर को एक दिव्य आभा से ढक लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं नमो घाट पर पहुंचकर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। लाखों दीयों की जगमगाहट ने काशी की प्राचीनता और आध्यात्मिकता को एक नए आयाम से जीवंत कर दिया।

वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर देव दीपावली के अवसर पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। सीढ़ियों पर बैठ और नाव में सवार होकर लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।

सारनाथ के तिलमापुर स्थित ब्रह्मचारीजी चतुरानंद रंगील दास पोखरे पर आयोजित दीप दान में सैकड़ों लोग पहुंचे। यहां हजारों दीप जलाकर पूजन-अर्चन किया गया।

वरुणा नदी के तट पर दीयों से मुग्ध करने वाली हुई सजावट
देव दीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षों की भाती इस वर्ष भी लोक चेतना संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वरुणा नदी के तट समेत सीढ़ियों पर एक-एक करके मिट्टी के दिया में तेल और बाती सजाकर रखना शुरू किया। घाट पर देव दीपावली देखने पहुंचे वरुणा पार के सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चों ने भी हाथों हाथ सहयोग कर घाट को ऐसा सजाया कि सब मंत्रमुग्ध हो गए।

Dev Deepawali Photos Ganga-Varuna banks decorated with 25 lakh lamps in Kashi CM performed puja at Namo Ghat

रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम शिवानी सेवा समिति द्वारा लालघाट पर भव्य दीपदान एवं रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर बधाई दी। समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देव दीपावली और सामाजिक जागरूकता जैसे ज्वलंत विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनाई, साथ ही गंगा पूजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

Dev Deepawali Photos Ganga-Varuna banks decorated with 25 lakh lamps in Kashi CM performed puja at Namo Ghat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button