खबरमध्य प्रदेश
अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज का दीपावली मिलन समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ मना


अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज भोपाल के गुफा मंदिर प्रांगण मे दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जिसका शुभारम्भ समाज के अध्यक्ष जेपी गुप्ता व कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ वरिष्ठजनों ने कुल देवी माँ फलोदी की विधि विधान से पूजा कर किया..इस अवसर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें समाज के महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की इस यात्रा मे समाज के वयोवृद्ध जनों ने भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ बढ़-चढ़कर सहभागिता की..जिससे आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई..समाज की एकता परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों का यह सुंदर संगम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना..आयोजन मे समाज की कार्यकारिणी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की देर शाम कुल देवी माँ फलोदी की आरती के साथ समारोह का समापन हुआ।



