ब्रह्माकुमारी संस्थान पीस पैलेस मेडिटेशन सेंटर लेक व्यू कॉलोनी रातीबड़ में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


भोपाल। ब्रह्माकुमारी संस्थान पीस पैलेस मेडिटेशन सेंटर लेक व्यू कॉलोनी रातीबड़ भोपाल 9 नवंबर को
समय 1 से शाम 5 तक मेडिटेशन सेंटर की संचालिका बीके “पूर्वा सिंघल” के तत्वावधान में दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था की अध्यक्ष “अनीता आर्य” के द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन एस्ट्रो पूजा नितेश दुबे द्वारा किया गया। जिसमे एस्ट्रो पूजा जी के मंच संचालन के साथ साथ कविताओ और मनमोहक गायन ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डॉक्टर बिंद्रा और डॉ पं महामंडलेश्वर मनेश्वरनंद जी महाराज पीठाधीश प्रफुल्लित तीर्थ मनेश्वर महादेव धाम, बी.के. डॉ रीना दीदी, बी.के. नीता दीदी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। बी.के. पिंकी बहन ने एक सुंदर भक्ति और शांति गीत पेश किया और आध्यात्मिक गतिविधियां आयोजित की गईं एवं प्रेरक भाषण दिए गये। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।



