खबर
Leave a Reply
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला नन्हे से पक्षी को अकेला देख दया वश उसके पास चली गई. महिला का इरादा पक्षी को सुरक्षित रखने का था. उसने यह देखा ही नहीं कि नन्हे पक्षी के आसपास ही उसकी मां और अन्य पक्षी मौजूद हैं. बस क्या था, जैसे ही महिला ने बच्चे पक्षी को पकड़ने की कोशिश की, उसकी मां ने फौरन महिला पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. हजारों लोगों ने पक्षी के हमले वाले वीडियो को लाइक किया है.