डॉ. अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ (देशम्) ने किया मुख्य प्रबंध कार्यकारिणी का विस्तार
वार्षिक प्रतिवेदन,वार्षिक लेखा-जोखा एवं वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की गई प्रस्तुत

भोपाल, डॉ. अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ (देशम्) की बैठक आज राजधानी के शिवाजी नगर स्थित दुष्यंत कुमार संग्रहालय में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही मुख्य प्रबंध कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसके अलावा देशम का वार्षिक प्रतिवेदन,वार्षिक लेखा-जोखा,एवं वार्षिक कार्य योजना 2025-26 प्रस्तुत किया गया। संगठन की प्रवक्ता आशा अहिरवार ने बताया कि आज आयोजित आमसभा में संगठन के अध्यक्ष रामस्वरूप निमोरे ने मुख्य प्रबंध कार्यकारिणी के विस्तार के लिए मनोनीत पदों पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव लाकर सर्वसम्मति से संगठन के संरक्षक पद पर सेवानिवृत्त एसडीओ संगठन के वरिष्ठ सदस्य लालचंद मंडराई को मनोनीत किया । इसी प्रकार संगठन के संयोजक के पद पर अरविंद मंडराई एवं डॉ.अनीता तिलवारी को मनोनीत किया गया। वरिष्ठ सलाहकार समिति का गठन कर संगठन के वरिष्ठ सदस्य, शिक्षाविद डॉ. एच आर रैदास को सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा आर एन बामने , रामभरोस बोरीले , राजेंद्र नंदमेहर , आसाराम बामकले , राजकमल गंगोरे एवं शशिवाला रामटेके को सदस्य मनोनीत किया गया। इसी के साथ नियंत्रण समिति के अध्यक्ष पद पर जमुना प्रसाद गनोते को मनोनीत करते हुए , गोकुल दास मंडलोई , लक्ष्मण नंदमेहर , गोरेलाल बामने , एल एल अहिरवार , मदन मंडराई एवं सुनीता गनौरे को सदस्य मनोनीत किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ सदस्यों की शपथ ग्रहण उपरांत आमसभा में वार्षिक-प्रतिवेदन वर्ष 2024-25, वार्षिक लेखा-जोखा ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2024 -25 एवं वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया गया। आमसभा का समापन आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास वृक्षारोपण कर समापन किया गया।