डॉक्टर अंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ देशम ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
देशम ने युवाओं को छात्रवृत्ति और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की



भोपाल। डॉ. आंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ देशम का सातवां स्थापना दिवस राजधानी भोपाल के कुक्कुट भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों, समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया । डॉ आंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ देशम के अध्यक्ष रामस्वरूप निमारे ने बताया कि देशम संगठन की स्थापना के 7 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह संगठन विभिन्न समाजों के बच्चों को शिक्षा, कोचिंग और जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। निमोरे ने कहा कि आज प्रतिभावान विद्यार्थियों को सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति प्रदान की गई और कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई हैं। रामस्वरूप निमारे ने कहा कि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे चाहे वह किसी भी समाज, जाति और धर्म के हो उनके लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। और भोपाल में नया बसेरा तथा नारियल खेड़ा में और हरदा के प्रकाश नगर में देशम द्वारा कोचिंग संचालित की जा रही है जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। निमारे ने कहा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो यही उन्नति के लिए जरूरी है। देशम द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं । निमारे ने कहा कि देशम सात वर्षों से शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। आयोजित कार्यक्रम में कई अन्य बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किया और देशम द्वारा किए जा रहे जनहित ऐसी कारों की सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जो कि शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित थीं।




