माध्यमिक विद्यालय लोहांगी में लायंस क्लब विदिशा द्वारा चाइल्डहुड कैंसर पर बच्चों में अवेयरनेस के लिए डॉ गौरव जैन हुए आमंत्रित

वर्तमान समय में कैंसर जैसी बीमारी लगातार अपने पैर पसार रही है और अब वह बच्चों में भी फैलती जा रही है। बहुत ही पीड़ा दायक इस महामारी से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए लायंस क्लब विदिशा के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय लोहांगी शाला में एक अवेयरनेस कार्यक्रम रखा गया। बच्चों एवं स्टाफ को कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए शहर के ख्याति प्राप्त डॉक्टर गौरव जैन को आमंत्रित किया गया। मां सरस्वती की पूजन, अतिथियों का स्वागत एवं अध्यक्षीय स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने अध्यक्षीय स्वागत भाषण में सभी का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को लायंस क्लब पदाधिकारीयों एवं आमंत्रित डॉक्टर गौरव जैन से परिचय कराया। एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एवं बाल संस्कार कक्षा प्रभारी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस के संचालन एवं मार्गदर्शन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आपने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्ष की जहां प्रशंसा की। वही बच्चों को भी जानकारी को प्रचारित प्रसारित करने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर गौरव जैन ने चाइल्डहुड कैंसर पर बच्चों से चर्चा करते हुए बच्चों की बीमारी संबंधी जानकारी को जाना एवं कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उसके लक्षण, प्रकार, निदान एवं बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। आपने कहा कि जैसे मुंह के छाले यदि 14 दिन तक दवाई से ठीक नहीं होते है तो इसकी जांच कराई जाना आवश्यक है। आपने कैंसर बीमारी की चारों स्टैज के बारे में जानकारी प्रदान की। अपने बच्चों में होने वाले कैंसर के कारण लक्षण एवं निवारण पर भी विस्तार से बताया। प्रश्न उत्तर के माध्यम से दी गई जानकारी के संबंध में सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी शाला प्राचार्य दीपक भार्गव ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ शर्मा, विद्यालय स्टाफ शिक्षिका श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति अनुरागी, श्रीमती अनीता शर्मा एवं श्री कैलाश नारायण जाटव सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।