डॉ. प्रशांत जैन बने जीतो भोपाल चैप्टर के चेयरमैन
जीतो लेडीज़ विंग भोपाल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
“मेरा परिचय केवल इतना, मैं भारत की तस्वीर हूं- सुधा मलैया
भोपाल चैप्टर की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
भोपाल।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) जीतो एक बहुआयामी संस्था है जो कि सभी क्षेत्रों में कार्यरत है की शाखा जीतो लेडीज़ विंग, भोपाल ने विगत दो वर्षों के अपने कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक विकास और संगठन के विस्तार में जबरदस्त योगदान देते हुए अपने कार्यकाल 2022-24 का समापन समारोह मुख्य अतिथी श्रीमती सुधा मलैया जी के सानिध्य में सम्पन्न किया। साकेत नगर स्थित श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के श्री विद्यासागर सभागार में संपन्न कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती शिल्पी जैन, श्रीमती रचना जैन एवं श्रीमती अनामिका जैन द्वारा प्रस्तुत मनोरम नृत्य मंगलाचरण से की गई। जीतो महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा जैन टोंग्या ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान संपन्न किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जीतो का मुख्य उद्देश्य सेवा, शिक्षा और सामाजिक उत्थान के साथ ही नारी सशक्तिकरण हेतु विशेष कार्य करना रहा है, इन्हीं ध्येय को ध्यान में रखते हुए महिला विंग ने अपनी समस्त गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से जो महिलाएं घर से व्यापार करती हैं उन्हें एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर समाज के बीच में उनका परिचय कराने और उनके व्यवसाय को एक नई ऊँचाई प्रदान करने हेतु जीतो द्वारा “नाश्ता गली” जैसे बहुचर्चित इवेंट का आयोजन किया गया, वहीं महिलाओं की सेहत, सौंदर्य तथा सामाजिक जागरूकता हेतु दादी माँ की रसोई, साल्सा वर्कशॉप, जीतो रन, पर्सनालिटी ग्रूमिंग, जायका तथा ज़ुम्बा क्लासेस जैसी गतिविधियां भी संपन्न की गयीं। पूरे देश में जीतो भोपाल विंग को पहचान दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियां कराई गईं जिसमें “जीतो रन” का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस आयोजन में 3 हज़ार से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा मलैया जी ने महिलाओं को जैन धर्म के इतिहास, जैन समाज, परिवार, हिंदी भाषा आदि के प्रति दायित्व तथा अन्य कर्तव्य निभाने के साथ-साथ स्वयं के प्रति भी जागरूक रहने की सीख देते हुए अनेक रोचक जानकारियां दीं। आपने अपने सारगर्भित, ज्ञान तथा उत्साह से भरपूर, प्रभावशाली उद्बोधन से उपस्थित समूह का दिल जीत लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिभा टोंग्या ने आरती जैन, प्रेरणा जैन, जिज्ञासा तामोट, सिम्मी जैन, संगीता चौधरी तथा कार्यकारणी समिति का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। नाश्ता गली में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रिया पlरेख, एक माह तक जायका क्लास लगा कर प्रतिभागियों की पाक कला में निखार लाने हेतु अवनि जैन, सोशल तथा प्रिंट मीडिया हेतु सहयोग के लिए हेमलता जैन रचना, योग की कक्षाओं के लिए सीमा कासलीवाल, वित्तीय मार्गदर्शन हेतु रंजना जैन को अवॉर्ड प्रदान किये, वहीं पर्युषण पर्व के अवसर पर दस उपवास करने वाले तपस्वी सदस्यों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन हर्षना वोहरा ने किया।
2024-2026 हेतु जीतो भोपाल चैप्टर के लिए गठित कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ प्रशांत जैन का स्वागत सुधा मलैया, प्रतिभा टोंग्या, मनोज पारेख, सुनील जैन 501, नरेंद्र जैन टोंग्या, विजय तारण, वैभव जैन CA, युवा विंग के प्रखर जैन, आयुष जैन द्वारा किया गया l जीतो की सचिव पूजा जैन ने बताया कि इस कार्यकाल के दौरान महिलाओं को म्यूचुअल फंड, बेकिंग, कुकिंग, डाँस, मंडला आर्ट आदि की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्हें बिजनेस के बारे में जागरूक किया गया ताकि वह भी हमारे देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें। प्रेरणा गोधा ने द्विवर्षीय कार्यकाल में आय-व्यय का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम के अंत में सचिव पूजा जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया वहीं सभी के लिए उपहार सहित स्वादिष्ट सहभोज की व्यवस्था की गई थी l उक्त कार्यक्रम में जैन समाज की अनेक जानी-मानी शख़्सियत सहित लगभग 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिती से समारोह का मान बढ़ाया।