डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न



बिहार सांस्कृतिक परिषद, भोपाल द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आज 03 दिसंबर 2025 को सरस्वती देवी मंदिर परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम सायं 4 बजे आरम्भ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में परिषद सदस्यों, प्रवासी बिहारवासियों एवं सांस्कृतिक प्रेमियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत हुतात्माओं के प्रति दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्य अर्पित की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित
श्री अविनाश चंद्रा पूर्व महाप्रबंधक म.सं.,
ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व, कर्तृत्व एवं उनके सादगीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।
राजेश कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक
ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में परिषद की सांस्कृतिक संरक्षण की सराहना की।
संयोजक सतेन्द्र कुमार, अरुण विश्वकर्मा एवं अनिल बंधु ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सम्राट अशोक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रधान शिक्षिका रूपा चौहान एवं शिक्षिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति तैयार की गई थी।
बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से सुरुचि कुमार कार्यक्रम का संचालन किया एवं अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रामनंदन सिंह, मनोज पाठक, धर्मेन्द्र कुमार, रामस्नेही सिंह, कमलेश सिंह, डॉ संदीप, गिरी बाबा, कृष्णा कुमार, अनंत साहू, अन्नपूर्णाजी, राहुल कुमार एवं कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
धन्यवाद!
सादर
सतेन्द्र कुमार
संयोजक
मो.न. – 810313013


