क्षेत्रीय वाहन प्रशिक्षण केंद्र छतरपुर में वाहन चालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक- डॉक्टर आरके चतुर्वेदी
भोपाल, क्षेत्रीय वाहन प्रशिक्षण केंद्र छतरपुर द्वारा वाहन चालकों के प्रशिक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही लाइसेंस भी प्रदान किया जाएगा। भोपाल में एक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय वाहन प्रशिक्षण केंद्र छतरपुर के डायरेक्टर डॉक्टर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उन्हें पी पी मोड पर प्रशिक्षण के लिए केंद्र स्थापित करने अधिकृत किया गया है ।डॉक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी एवं इसके बाद उनकी छतरपुर में 5 एकड़ जमीन का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है और इसके बाद में 5 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं। डॉक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि पांच श्रेणी में अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, हैवी और कमर्शियल वाहन का प्रशिक्षण शामिल है। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि जिन लोगों का 5 साल पुराना लाइसेंस है उनका प्रशिक्षण के बाद नवीनीकरण किया जाएगा साथ ही उनकी दृष्टि का चेकअप भी होगा।
आईएएस मित्र की सड़क दुर्घटना में मौत से मिली प्रेरणा
डॉ आर के चतुर्वेदी ने कहा कि उनके एक आईएएस मित्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी इस हादसे के बाद उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान शुरू करने का निश्चय किया। इसी तारतम्य में रविवार को राजधानी स्थित हिंदी भवन में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट वितरित किए गए।
राजस्थान सड़क सुरक्षा अभियान के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। राठौर ने कहा कि देश भर में सड़क हादसों को रोकने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।