अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का नेवरी मंदिर पर दशहरा मिलन कार्यक्रम-भण्डारा संपन्न
भोपाल – 13 अक्टूबर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व म.प्र. शासन के सहकारिता व युवा कल्याण मंत्री मा.श्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्यभारत प्रादेशिक व भोपाल जिला इकाई के द्वारा आज नेवरी मंदिर प्रांगण में स्थित हाल में कन्या भोज, भण्डारा एवं दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने परिवार व बच्चों के साथ सामाजिक आयोजन में उपस्थित होने के प्रयास करना चाहिए, जिससे हमारे बच्चे भी सामाजिक सरोकारों से अवगत हों व संस्कारित बने। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर सर्वश्री अजय श्रीवास्तव नीलू, सुनील श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव,आरती सारंग, अवंतिका-सीजेपी ब्यौहार, अभय प्रधान, राजकुमार श्रीवास्तव ,दिनेश सक्सेना, उपासना सारंग, महेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,विनय सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव, ओ.पी.श्रीवास्तव, मीना-अरुण श्रीवास्तव, डा.ऊषा खरे, सुषमा श्रीवास्तव,अनुराधा श्रीवास्तव,वंदना प्रधान सुनीता श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, अमोल सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, शिवकुमार श्रीवास्तव,अनमोल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, राशि-सरिता सक्सेना सहित अनेक परिवार सम्मिलित हुए।