भोपाल वन मेले में देसी उत्पादों की धूम
द्वारकेश फार्मास्यूटिकल भीलवाड़ा द्वारा 255 प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी


राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में वन मेले का आयोजन किया जा रहा है । वन मेले में देश भर के आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार करने वाले उद्यमियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। यह वनमेला 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा। द्वारकेश फार्मास्यूटिकल भीलवाड़ा द्वारा वन मेले में 255 प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। द्वारकेश फार्मास्यूटिकल के सुनील जौहरी ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा 255 प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार किए जाते हैं जिसमें से 15 प्रकार के पाक खास हैं। उन्होंने बताया कि हमारी फर्म खादी ग्रामोद्योग भीलवाड़ा शीर्ष फार्मास्यूटिकल कंपनियों में शामिल है। हमारे प्रमुख उत्पादों में भोज पाक, मुसली पाक, अश्वगंधा पाक, दांत प्रभा मंजन और कपिल सिरप अनेक प्रमुख उत्पादक है। सभी उत्पाद हर्बल है इनमें किसी भी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है इनका सेवन करने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम बढ़ेगा।



