सप्रे संग्रहालय में ई- लाइब्रेरी का शुभारंभ आज
भोपाल। ज्ञान तीर्थ सप्रे संग्रहालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। इस लाइब्रेरी की स्थापना हरदा के सुप्रसिद्ध वकील पं. रामेश्वरदास गार्गव की स्मृति में नर्मदा चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के सहयोग से की गई है। नवीन ई- लाइब्रेरी का शुभारंभ 24 जून को सुबह 10 बजे मेन रोड क्रमांक-2 पर स्थित सप्रे संग्रहालय के सभागार में होगा।इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। जबकि अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। इस अवसर पर माधवराव सप्रे राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से दैनिक भास्कर के राज्य संपादक सतीश सिंह को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, महेश गुप्ता सृजन सम्मान बाल पुस्तकालय की रचनाकार कु. मुस्कान अहिरवार को प्रदान किया जाएगा।संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने कार्यक्रम में शहर के सभी प्रबुद्धजनों के अलावा शोध में रुचि रखने वाले युवाओं से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।