ई रिक्शा चालकों ने विशाल धरना देकर पुलिस प्रशासन को अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

भोपाल / जय हिंद ई-रिक्शा ऑटो चालक सेना के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने आज अंबेडकर पार्क तुलसी नगर सेकंड स्टॉप में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना दिया और यातायात डीसीपी को अपनी पांच सूची मंगू का ज्ञापन सौंपा धरने में अरुण पांडे वीर बहादुर राणा भट्ट पीयूष रायकवार दिपेंद्र सिंह बघेल सुधाकर साल्वे शोभराज लोगरे रईस खान शरीफ कुरैशी विकास दिलारे भूपेंद्र पांडे मुखबिर खान आदि दर्जनों ई रिक्शा चालक उपस्थित थे।
०) जय हिंद ई रिक्शा ऑटो चालक सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ई रिक्शा ऑटो चालकों के साथ आए पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है साथ ही सरकार की किसी भी जनहितैषी योजनाओं का लाभ चालकों को नहीं दिया जा रहा है सरकार और प्रशासन ई रिक्शा चालकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं उनकी समस्या का निराकरण शासन द्वारा नहीं किया जा रहा है इन्हीं मांगों को लेकर आज ई रिक्शा चालकों ने विशाल धरना दिया अगर सरकार आगामी दिनों में ई-रिक्शा चालकों की मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लेती है तो ई रिक्शा चालक हड़ताल करके सरकार से अपनी मांग पूर्ण करने की गुहार लगाएंगे।