खबरमध्य प्रदेश
भोपाल के बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर ED की Raid, इन मामलों में मिली थी शिकायत
भोपाल के बड़े और जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन (CA BC Jain) के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार की सुबह 6 बजे छापा मारा. ईडी की टीम ने उनके अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया. सीए के खिलाफ कई दिनों से ईडी को बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) करने की शिकायत मिल रही थी.
इन मामलों में सामने आई थी शिकायत
सीए बीसी जैन के खिलाफ कई दिनों से बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और काले धन को सफेद करने की शिकायत हो रही थी. इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की है.
अन्य साथियों के ठिकानों पर भी रेड
भोपाल में सीए बीसी जैन के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है. इसके अलावा, सीए के अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापे मारे हैं.