खबरमध्य प्रदेश
रचना, आरती को शिक्षा, संजय, मोना को ज्ञान, गुंजन, भक्ति को समाज सेवा सम्मान
भोपाल। लोकमाता अहिल्या के नाम पर स्थापित शिक्षा के लिए रचना, आरती को, ज्ञान सम्मान संजय, मोना को, समाजसेवा के लिए गुंजन, भक्ति को 15 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ‘डिजिटल ऐरा में कम्युनिकेशन की चुनौती’ विषय पर आयोजित ऋषि व्याख्यान को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, पूर्व आइपीएस अनुराधा शंकर सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा संबोधित करेंगे। यह आयोजन अकादमिक शोध पत्रिका समागम के 25 वर्ष पूर्ण के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आरंभ में पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। इस आशय की जानकारी संपादक प्रो. मनोज कुमार ने दी. आयोजन दोपहर तीन बजे दुष्यंत संग्रहालय भोपाल में किया जाएगा.



