अहंकार नेतृत्व गुण को नष्ट करता है- डॉ. पंकज शुक्ला
भोपाल। मैनेजमेंट एसोसिएशन होटल मयूर में नेतृत्व समीक्षा और सामाजिक नेतृत्व भुमिका पर डॉ पंकज शुक्ला व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि समाज ने अच्छी लीडरशिप पर सामाजिक समीक्षा जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति में नेतृत्व के गुण होते है उसे स्वयं पहचानना है जो निरंतर प्रयास करता है उसे सफलता मिलती है अहंकार नेतृत्व गुण को नष्ट करता है स्वयं अच्छा महसूस करे और दुसरो को ओर अच्छा महसूस कराना अच्छे नेतृत्व का प्रमाण है लीडरशिप के लिए एक अच्छा मेंटर होना भी जरुरी हे नेतृत्व तभी सफल होगा जब व्यक्ति में धैर्य हो रावण का अहंकार और राम का धैर्यवान होना इसका प्रमाण है। इस अवसर पर डॉ पंकज शुक्ला ने श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। बी.एम .ए अध्यक्ष सुनील भार्गव ने प्रारंभ में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुवे लगातार सफल व्याख्यानमाला लिए सदस्यो एवम प्रायोजक इफको टोक्यो प्रबंधन को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जोशी आभार प्रदर्शन अध्यक्ष निर्वाचित राजेश तिवारी ने किया कार्यक्रम में 60 से अधिक सदस्य एवम बीएमए के पूर्व अध्यक्ष महेश शुक्ला उपाध्यक्ष एन ,के छिब्बर सचिव डॉ आदित्य गुप्ता, आर जी दिवेदी ,मनोज झा , अमीर खान एवम इफको प्रबंधन उपस्थित थे।