खबरमध्य प्रदेश
भोपाल के साथ साथ पूरे भारत मैं धूम धाम से मनाया गया ईद का त्यौहार

आज भोपाल के साथ साथ पूरे भारत मैं ईद का त्यौहार धू बीवीम धाम से मनाया जा रहा है, इसी के चलते आज भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दानिश खान और पूरी कमेटी ने भोपाल मैं ईद की नमाज़ अदा करने आए तमाम लोगों का फूल बरसा कर इस्तकबाल किया और ईद की मुबारकबाद दी।
आयोजन में कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन साहब, वार्ड 22 के युवा पार्षद समर हुज़ूर जी, प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शेख इस्माईल, ज़िला अध्यक्ष ऐजाज़ कुरैशी, परवेज कुरैशी सैयद अदनान, शाहरुख हफीज़, फहीम कुरैशी आसिफ बैग हसीन पठान शोएब ख़ान कॉर्डिनेशन कमेटी के मोहम्मद सुलेमान, एप्पल कलर लेब के संचालक रोमी रहमानी, सैफ खान असद पठान वो ऑल इंडिया कमेटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थि रहे।