समाधान योजना एवं फ्रिंच बेनिफिट घोषणा का बिजली कर्मचारी महासंघ भारतीय मजदूर संघ ने किया ऊर्जा मंत्री का स्वागत


03/11/25 को माननीय डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन ने बिजली बिल बकायादारो के लिए समाधान योजना 2025,26 शुरू की। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बिजली कर्मचारी महासंघ,भारतीय मजदूर संघ द्वारा शासन से लम्बे समय से महासंघ द्वारा की जा रही फ्रिंच बेनिफिट की मांग को पूरा करने पर माननीय ऊर्जा मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का श्री कुलदीप सिंह गुर्जर महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में बिजली कर्मचारी महासंघ और पीया के पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अभिनंदन स्वागत एवं आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोपहर में पावर मैनेजमेंट कंपनी के रीजन ऑफिस के प्रकाश भवन का उद्घाटन करते हुए समाधान योजना 2025,26 की घोषणा की गई जिससे बिजली बिल बकायादारो,घरेलू गैर घरेलू एवं किसान उपभोक्ताओं को बड़ी रात दी।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत कर्मियों के लिए फ्रिंच बेनिफिट की घोषणा की। जिसमें जोखिम भत्ता,यात्रा भत्ता,रात्रि कालीन भत्ता की बढ़ोतरी के साथ कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना, मानव संसाधन से संबंधित एवं समाधान योजना पर संगठन से विस्तार से सकारात्मक चर्चा की । इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समाधान योजना 2025/2026 मे पीडीसी (स्थाई रूप से विच्छेद) विधुत उपभोक्ताओ को भी सामिल कर योजना का लाभ मिलेगा जिसमे बीपीएल उपभोक्ताओ को ज्यादा लाभ के साथ नया विधुत कनेक्शन लेना आसान होगा।
ऊर्जा मंत्री ने संगठन से आग्रह किया कि इन विद्युत उपभोक्ता हितैषी योजनाओं का जनजागरण प्रचार प्रसार कर उचित लाभ आमजनों तक कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ता,विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचा कर कंपनी की प्रगति में सहयोग करे।
ऊर्जा मंत्री जी के आग्रह पर भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर ने मंत्री महोदय को आश्वस्त किया कि हमारा संगठन इन योजनाओं को आम उपभोक्ताओं में जन जागरण कर कंपनी हित एवं विभाग की उत्तरोत्तर वृद्धि में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि समाधान योजना बकायादारों के लिए वरदान साबित होगी।
मीडिया प्रभारी रमेश नागर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग द्वारा की गई समाधान योजना से बकायादार उपभोक्ताओं को विलंबित बिल भुगतान सरचार्ज राशि में प्रथम बार में एक मुश्त भरने पर भारी छूट मिलेगी। इस योजना को तीनों वितरण कंपनी में 3 माह से अधिक समयसीमा के बिजली बिल बकायादारो के लिए 3 नवंबर 25 से 28 फरवरी 2026 तक दो चरणों में लागू किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए विस्तार से जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर मिलेगी।
इस आभार स्वागत के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ बिजली कर्मचारी महासंघ एवं पिया संगठन के उपस्थित पदाधिकारीयो ने माननीय ऊर्जा मंत्री जी का शाल श्रीफल अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया जिसमें अखिल भारतीय विद्युत महासंघ के मंत्री श्री रामविलास टाले ,महासंघ से महांमंत्री संदीप त्रिपाठी,शेखर राखडे, देवेंद्र नेवले,अमित कुर्मी, पीया के श्री सुबोध सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ,श्री अमरनाथ सदाफल क्षेत्रीय सचिव, विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।


