वेयर हाऊसिंग करपोरेशन के प्रबंधन की तानाशाही से कर्मचारी की मौत
भोपाल। सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं निगम मंडल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने वेयर हाऊसिंग करपोरेशन के प्रबंधन की नीतियों एवं मनमानी तानाशाही रवैया का कड़ा विरोध करते हुए बताया वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन ग्वालियर मे पदस्थ कर्मचारी गिरीश चौबे के बड़े पुत्र लम्बे समय से गंभीर रूप से बीमार थे साथ ही उनका छोटा पुत्र गूँगा भी बीमार था ऐसी स्थित मे श्री गिरीश चौबे मानसिक रूप से परेशान थे इसी बीच वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधन द्वारा चौबे की धान खरीदी में डियूटी लगा दी गई उन्होंने प्रबंधन से डियूटी नही लगाने का अनुरोध भी किया गया इसके बाद भी डियूटी निरस्त नही की गई जिसकी वजह से श्री चौबे की हार्ट अटैक से मौत हो गई जो कि मानवीय दृष्टि से सही नहीं है।अत: फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण या डियूटी लगाते समय कर्मचारियों की समस्याओं एवं परिस्थितियों का ध्यान रखकर ही डियूटी लगाई जाए।