एम्प्लाइज फेडरेशन ने वेयर हाऊसिंग करपोरेशन के प्रबंध संचालक को 12 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा

सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने बताया कि 12 सूत्री का मांग पत्र वेयर हाऊसिंग करपोरेशन के प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौपा गया है जो इस प्रकार है 1. रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित किया जाये 2. 10 वर्ष से अधिक कार्य कर रहे अप्रेटरों एवं वाहन चालकों को नियमित किया जाये 3.पदोन्नत कर्मचारियों को उच्च पद का वेतनमान दिया जाये 4. शाखा प्रबंधकों को 2000/- सत्कार भत्ता एवं 50 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जाये 5. एक माह की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाये 6. आउट सोर्स के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाये 7. राज्य शासन के स्थानंतरण नीति का पालन किया जाये 8. मिठाई का वितरण सभी को एक समान किया जाये 9.सेवानिवृत कर्मचारियों की विभागीय जाँच तत्काल पूर्ण कर उन्हे उनकी राशि का भुगतान किया जाये आदि शामिल है बाजपेई ने प्रबंध संचालक महोदय से अनुरोध किया है की कर्मचारियों की मांगो तत्काल निराकरण किया जाये अन्यथा पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन करेंगे