मंडी को स्वच्छ और सुंदर बनाने कर्मचारियों ने उठाया झाड़ू़
मंडी सचिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्टाफ ने की साफ-सफाई
बैरसिया। स्वच्छ भारत मिशन सरकार का महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। अभियान के तहत कृषि उपज मंडी प्रांगण की स्वच्छता और नीट एंड क्लीन मंडी के लिए मंडी सचिव प्रताप सिह राजपूत के साथ मंडी स्टॉफ़ ने मंडी के मुख्य द्वार पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। मंडी सचिव प्रताप सिह राजपूत ने बताया की कर्मचारी ध्यान रखें दफ्तर में साफ स्वच्छ वातावरण रहे। साथ ही दूरस्थ गांव से डाक नीलामी में आने वाले किसानों को साफ स्वच्छ पेयजल एवं साफ सुथरे शौचालय के साथ प्रांगण में गंदगी नहीं दिखे इसका विशेष ध्यान रखें। आगे डोर टू डोर मंडी प्रांगण में कर्मचारी साफ-सफाई अभियान चला रहे हैं।मंडी को नीट एंड क्लीन प्रांगण बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर मंडी सचिव प्रताप सिह राजपूत , मंडी निरीक्षक सुरेश यादव , पन्नालाल साहू , सहायक निरीक्षक रघुवंशी रज्जुलाल विश्वकर्मा , विश्राम सिह, रुपेंद्र त्रिपाठी , भीम सिह कीर , तौफिक खान , सहित मंडी का समूचा स्टॉफ मौजूद था।