अध्यात्ममध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र द्वारा इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर इंजीनियर्स का हुआ सम्मान

भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने अभियंताओं की भूमिका पर हुआ मंथन

हमारी जिंदगी को सुविधाजनक बनाते हैं इंजीनियर्स : बी.के. डॉ. रीना

ब्रह्माकुमारीज एवं साइंस, इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट प्रभाग (आर ई आर एफ) का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस भोपाल।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में इंजीनियर्स दिवस पर इंजीनियर्स का सम्मान किया गया। *ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी* ने इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियर्स को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का दिवस सभी इंजीनियर्स के सम्मान का दिवस है, इंजीनियर सम्पूर्ण देश के विकास के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।इंजीनियर के तमाम तरह के आइडियाज और खोजो ने इंसानों की जिंदगी बदल दी है। सड़क से लेकर फोन, बिजली से लेकर ड्रोन तक जीवन को सहज बनाने के लिए इंजीनियर्स ने बहुत कुछ निर्माण किया है। इंजीनियर के हाथ में देश का भविष्य है, इंजीनियर देश की तरक्की के लिए वरदान हैं।ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ सदस्य बीके डॉ. रावेंद्र भाई ने स्वागत भाषण करते हुए इंजीनियर्स दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित इंजीनियर्स को ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश राऊतजी (रिटायर्ड एम.डी./ एम.पी.पी.टी.सी.एल.), श्री बड़कुर सर (रिटायर्ड सुप्रीटेडेंट इंजीनियर, एम.पी.पी.टी.सी.एल.) सतीश दुबे जी (सुप्रीटेडेंट इंजीनियर एम.पी.पी.टी.सी.एल.) वी.के.एस.परिहार जी (एडिशनल चीफ इंजीनियर एमपीसीएल एमपी पावर मैनेजमेंट) शांतनु कारकून जी (रिटायर्ड वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस पावर लिमिटेड नवी मुंबई) लक्ष्मण किशोर स्वामी जी (रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर इरिगेशन डिपार्टर्मेंट साथ साथ सभा में कई इंजीनियर्स उपस्थित थे।कार्यक्रम में कु.श्री ने इंजीनियर्स के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में शमां बांध दिया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।तत्पश्चात, उपस्थित इंजीनियर्स को परमात्म अनुभूति, राजयोग ध्यान कराया गया और इंजीनियरिंग से संबंधित रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी इंजीनियर्स को ईश्वरीय सौगात, प्रसाद देकर सम्मानित किया गया और राजयोग अभ्यास के लिए सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया गया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. राहुल भाई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button