बांग्ला देश में रह रहे हिंदुओ की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करें
भारत सरकार बांग्ला देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके बांग्ला देश में रह रहे हिंदुओ की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करे. उक्त माँग सकल हिंदू समाज ने उद्धवदास मेहता आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक बालेन्द्र सिंह कुशवाह के कहीं .. विरोध प्रदर्स्गण कर्फ़्यू माता मंदिर पीर गेट पर किया इस दौरान साध्वी रंजना जी की भी उपस्थिति रही .इस दौरस्न सकल हिंदू समाज के अनेक वक़्ताओ ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता ने बताया की पड़ोसी देश बांग्ला देश में हिंदूओ तथा हिंदू मंदिरों की सुरक्षा हेतु माननीय राष्ट्रपति को कलेक्टर भोपाल के को ज्ञापन दिया।विरोध प्रदर्शन में हिंदू समाज से साध्वी रंजना,ज्योति वर्मा, दीपक मेहता, वैभव सिसोदिया, के एल साहू, निलेश श्रीवास्तव,हरिओम ठाकुर,दुर्गेश यादव, रज्जु रायकवार, नंदकिशोर चंदेल, मथुरा प्रसाद राजपूत उपस्थित थे।