मनोरंजन

ईशा देओल तलाक के 1 साल बाद बहन को लेकर भरत तख्तानी से मिलने गईं


ईशा देओल और भरत तख्तानी ने हाल ही में अपने तलाक के लगभग एक साल बाद फैमिली लंच पर मुलाकात करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। भरत ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस मुलाकात की एक तस्वीर शेयर भी शेयर की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘फैमिली संडे’ और एक हार्ट इमोजी भी। तस्वीर में भरत ग्रुप सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जबकि ईशा देओल अपने दोस्त और बहन अहाना देओल के साथ बैठी हैं।
ईशा और भरत फैमिली संडे पर मिले
ईशा और भरत ने एक संयुक्त बयान जारी कर तलाक की घोषणा की थी जिसमें लिखा था, ‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान हमारे दोनों बच्चों का हित और कल्याण हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और रहेगा। हम चाहेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए।’

ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक
इससे पहले, मामाराजी को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद को सिंगल मदर समझना पसंद नहीं है क्योंकि मैं खुद सिंगल मदर की तरह व्यवहार नहीं करती और न ही मैं किसी और को अपने साथ वैसा व्यवहार करने देती हूं। जिंदगी में कभी-कभी कुछ चीजों की वजह से रोल्स बदल जाते हैं।’
तलाक पर बोलीं ईशा देओल
उन्होंने आगे कहा, ‘और अगर किसी खास समय में दो लोगों के बीच का तालमेल ठीक से नहीं बैठ पाता तो आपको इसे अपने ऊपर लेना ही होगा, खासकर जब आपके बच्चे हों, तो दो मैच्योर लोगों को एक अलग तरह से काम करने की जिम्मेदारी लेनी होगी लेकिन बच्चों की खातिर यूनिट को एक साथ रखना होगा। और मैं और भरत बिल्कुल यही करते हैं।’
बेटियों के साथ ऐसे बिताती हूं वक्त
आगे बताते हुए उन्होंने कहा, ‘क्योंकि इसके बिना अगर आपका शेड्यूल बिगड़ जाता है तो यह अपराधबोध पैदा करता है। उदाहरण के लिए अगर किसी दिन मुझे 10 या 12 घंटे शूटिंग करनी है, तो मैं पूरी लगन के साथ अपनी बेटियों के साथ कम से कम 4 घंटे बिताने की कोशिश करती हूं। छुट्टी वाले दिन मैं पूरा दिन अपने बच्चों के साथ बिताती हूं। मैं वे काम करती हूं जिनमें उन्हें मजा आता है ताकि वे संतुष्ट रहें।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button