केन्द्रीय विद्यालय एक में ज्ञानवर्धक साहित्य’ की स्थापना, छात्रों को मिलेगी जीवन-दृष्टि


भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में, नव चेतना विस्तार केंद्र, नेहरू नगर ने एक सराहनीय पहल करते हुए केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक, मैदा मिल में ‘वांग्मय साहित्य’के साथ छात्रों के जीवन उपयोगी पैकेट बुक्स,छोटी बुक की भी स्थापना की। यह केंद्र द्वारा की गई १७ वीं साहित्य स्थापना है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को जीवन-उपयोगी और मूल्यपरक साहित्य से जोड़कर उनके चरित्र का निर्माण करना है।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जहाँ प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार द्विवेदी एवं श्री प्रमोद श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति में साहित्य स्थापना की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री द्विवेदी ने नव चेतना विस्तार केंद्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का साहित्य विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक और मानवीय मूल्यों से भी परिचित कराएगा। यह उनके जीवन को एक सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित यह साहित्य छात्रों को भारतीय संस्कृति, विज्ञान और आध्यात्म के समन्वय से अवगत कराएगा। यह पहल श्री प्रताप सिंह राणा एवं हरिशंकर राय के माध्यम से विद्यालय के पुस्तकालय में ज्ञान का एक अमूल्य स्रोत जोड़ने का क्रम है, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा



