करियर कॉलेज में रंगारंग गरबा से सजी शाम, जमकर झूमे युवा
भोपाल, 5 अक्टूबर ।करियर कॉलेज की संस्कृतिक इकाई द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां अंबा की प्रतिमा पर अध्यक्ष मनीष राजौरिया और उपाध्यक्ष श स्वाति राजौरिया द्वारा दीप और ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी संकाय के विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स ने मिलकर गरबा का ऐसा रंग जमाया की शाम सुरमई हो गई भक्ति में लीन सभी ने मां के चरणों में गरबा प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धा से शाम को यादगार बनाया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की मां का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे और सभी प्रगति की राह पर आगे बढ़े।गरबा के अंत में बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांसर बेस्ट आदि के पुरस्कारों से युवाओं को पुरस्कृत गया।गरबा के साथ ही सभी ने विभिन्न पकवानों से सजे स्टालों पर जाकर खाने का लुत्फ उठाया।