वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है

आज राष्ट्रीय सेवा योजना भोपाल के स्वयं सेवक राहुल लोधी द्वारा बंसल हॉस्पिटल भोपाल में राजकुमार गुप्ता जी के लिए रक्तदान किया। राजकुमार जी की किडनी में इन्फेक्शन बताया गया है , जिसके चलते उनका ऑपरेशन होना है । ऑपरेशन के लिए उन्हें रक्त की आवश्यकता थी । राहुल लोधी ने बताया कि उन्हें रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा और बिलकुल भी कमजोरी नही लगी। रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि वह हर 6 माह में एक बार जरूर स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। और दुसरो को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। राहुल लोधी अब तक राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से 71 यूनिट रक्त मरीजों को मुहैय्या करा चुके है। ओर स्वयं भी कई बार रक्तदान कर चुके है,ओर आगे भी इसी तरह वह रक्त उपलब्ध कराने में संपूर्ण सहयोग करेंगे। राहुल के साथ अन्य दो युवाओं ने भी राजकुमार जी के लिए बंसल हॉस्पिटल में रक्तदान किया।