मध्य प्रदेश

हर सनातनी तिलक जरूर लगाए

भोपाल। जगद्गुरु श्री श्री 1008 वल्लभाचार्य महाराज आज सहयोग विहार कॉलोनी में पधारे।अपेक्स बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहयोग विहार कॉलोनी में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्थित एडवोकेट श्री ओपी पाटीदार के निवास पर आयोजित गुरु वंदना कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव सोसाइटी चंदामेटा (छिंदवाड़ा) के अध्यक्ष मार्कंडेय सूर्यवंशी सहित सैकड़ो भक्तों ने जगतगुरु का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज ने कहा कि प्रत्येक सनातनी को तिलक जरूर लगाना चाहिए, साथ ही उपस्थित सब बहनों को कुमकुम की बिंदी लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, सभी भक्तजन भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए सनातन एवं हिंदू धर्म के लिए कार्य करें।
जगद्गुरु से इन्होंने प्राप्त किया आशीर्वाद….
जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाराज से एडवोकेट ओपी पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा, पीके परिहार , संजय रोहतगी, एचएस मिश्रा , अनुराग नेमा , कमल जैन, एमजी टेंबूरकर, विजय अग्रवाल, मनोहर जाधम,अपेक्स बैंक के पीआरओ अभय प्रधान, प्रियदर्शनी पाठक, अपेक्स बैंक सोसाइटी की पप्रशासक लता गिल, ज्ञान पांडे, वरिष्ठ एडवोकेट रविकांत पाटीदार, ललित यादव, जॉन 13 के अध्यक्ष एवं वार्ड 52 की पार्षद शिलाराम रामबाबू पाटीदार, चित्रा राहंगडाले, देवांशी सूर्यवंशी, प्रभा पाटीदार, उमा मिश्रा सहित सैकड़ो भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button