शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोलार रोड भोपाल में हिंदी दिवस मनाया गया
हिन्दी की गहराई और उसकी उत्कृष्टता पर अपने विचार व्यक्त किए
भोपाल ।शासन के निर्देशानुसार शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में दिनांक 14.09.2024 को हिन्दी दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.के.गुप्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रख्यात साहित्कार डॉ. उर्मिला शिरीष ने अपने वक्तव्य में हिन्दी की गहराई और उसकी उत्कृष्टता पर अपने विचार व्यक्त किये तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. व्ही.पी.एस. गौर एवं डॉ. एस.के.मल्होत्रा ने हिन्दी सहित्य, भाषा और उसकी विविधता पर आपने विचार साझा किये।भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. मीनू चतुर्वेदी एवं सदस्यगण डॉ. सुषमा जैन, डॉ. पूनम वासनिक एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन की समन्वयक डॉ. आशा वर्मा तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कीर्ति जैन, डॉ. राजेश श्रीवास्तव एवं अन्य प्राध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहें। बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र अनुज अहिरवार ने ओजस्वीपूर्ण ढंग से काव्य-पाठ किया। तत्पश्चात् भारतीय ज्ञान पंरपरा पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. के.एल. खांडपा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनू चतुर्वेदी व आभार प्रदर्शन प्रो. आशा वाधवानी द्वारा किया गया।