एजुकेशनमध्य प्रदेश

एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय में पंद्रह दिवसीय समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन

 

एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर थ्रू आयुर्वेद विषय पर समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें महाराष्ट्र यूनिवर्सिटीज आफ हेल्थ साइंसेज नासिक व एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल के मध्य एम ओ यू के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत एलएन आयुर्वेद महाविद्यालय को समर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ । जिसमें एम यू एच एस नासिक के विभिन्न चिकित्सा विधाओं के विद्यार्थी अपने ज्ञान को परिमार्जित करने के उद्देश्य से सम्मिलित हुए । जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग, हॉस्पिटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एन के थापक थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में रजिस्टरार एलएनसीटी यूनिवर्सिटी डॉ ए के सोनी , स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ शर्मा व डायरेक्टर एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ विशाल शिवहरे व उपप्राचार्य डॉ वर्षा बंजारी उपस्थित थे ।अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सपन जैन ने की । कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ शैलेष जैन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन अर्चन कर किया गया ।समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण खेरडे व वर्टिकल हेड डॉ पवन लेकुरवाले ने बताया कि इन पंद्रह दिनों में विषय के निष्णात विद्वानों द्वारा व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे साथ ही शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जायेगा ।
तत्पश्चात महाराष्ट्र से आए आगंतुक विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया । विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें किट प्रदान की गई तत्पश्चात उद्बोधन की श्रृंखला में वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी डॉ एन के थापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से आपको यह अवसर प्राप्त हुआ है कि आप अन्य विश्वविद्यालय में जाकर वहां पर अपने ज्ञान को परिमार्जित करें व जो कुछ अच्छा है उसे वहां से ग्रहण करें ।तत्पश्चात रजिस्टरार एलएनसीटी यूनिवर्सिटी डॉ ए के सोनी ने कहा कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आयोजित इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में आपको अन्य विश्वविद्यालय में जाने का व उसे जानने और सीखने का अवसर प्राप्त होता है हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम पूरी ईमानदारी से व्याख्यान में सम्मिलित हो तो निश्चित रूप से आप यहां से कुछ ना कुछ अवश्य सीख कर जाएंगे । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सपन जैन ने सभी आगंतुक विद्यार्थियों का महाविधालय की ओर से स्वागत किया तथा महाविद्यालय व चिकित्सालय द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button