खबरबिज़नेसमध्य प्रदेश
विजयवर्गीय ज्वेलर्स को संभाल रही पांचवीं पीढ़ी
150 साल पुराना है विजयवर्गीय ज्वेलर्स शोरूम


भोपाल। राजधानी का विजयवर्गीय ज्वेलर्स अपनी गुणवत्ता को लेकर अलग पहचान बना रखा है। विजयवर्गीय ज्वेलर्स शोरूम की स्थापना 150 वर्ष पहले हुई थी और परिवार की पांचवीं पीढ़ी ज्वेलरी के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां दे रही है। ज्वेलर्स के संचालक राज विजयवर्गीय बताते हैं कि हमारा शोरूम 150 साल पुराना है और पांचवी पीढ़ी इसका संचालन कर रही है । राजधानी में अभी हमारे 2 शो रूम हैं तीसरा शोरूम गेम माल न्यू मार्केट में खुलेगा। युवा व्यवसायी राज विजयवर्गीय ने बताया कि इस साल दिवाली और धनतेरस पर व्यवसाय अच्छा रहा, लेकिन भाव अधिक होने की वजह से पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम खरीदारी हुई है। कुल मिलाकर इस बार धनतेरस और दिवाली पर व्यवसाय ठीक ही रहा।

