श्री मां कालका बिजासन मंदिर में नंद बाबा परिवार को लगाया छप्पन भोग
श्री मां कालका बिजासन देवी मंदिर चूना भट्टी कोलार में मना अन्नकूट महोत्सव


भोपाल। श्री मां कालका बिजासन देवी मंदिर कालका चौक चूना भट्टी कोलार रोड पर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। अन्नकूट महोत्सव में नंद बाबा परिवार को छप्पन भोग लगाया गया। मां कालका बिजासन मंदिर कोलार रोड के संस्थापक शिव यादव ने बताया कि 28 नवंबर को नंद बाबा परिवार भगवान श्रीकृष्ण, बलराम जी, नंद बाबा मां यशोदा का मंदिर यहां पर स्थापित है और उन्हें 56 भोग लगाया गया। उन्होंने कहा कि हम 15 वर्षों से लगातार नंद बाबा परिवार को छप्पन भोग लगा रहे हैं। वैसे तो मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना और 56 भोग का दौर चलता ही रहता है लेकिन नंद बाबा परिवार को भी छप्पन भोग लगाया जाता है। यह मध्य प्रदेश का पहला मंदिर है जहां नंद बाबा और भगवान श्री कृष्ण का पूरा परिवार विराजमान है। शिव यादव ने कहा कि मां कालका बिजासन मंदिर की स्थापना को पूरे 27 वर्ष हो गए हैं और लगातार पूजा अर्चना की जा रही है और यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

