ब्लैक बेल्ट कराटे एकेडमी के पांच खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल
भोपाल। 32 वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 28 से 30 नवंबर तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा (उत्तर प्रदेश) मैं आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देश भर के1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लैक बेल्ट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया । ब्लैक बेल्ट कराटे एकेडमी के अतरयू शर्मा गोल्ड मेडल, ध्रुव व्यास गोल्ड मेडल,अमन गौर गोल्ड मेडल,निश्चित नारायण गोल्ड मेडल,दश सकले गोल्ड मेडल
काता इवेंट में रजत पदक विजेताओं के नाम
निशीत नारायण सिल्वर मेडल
अमन गौर सिल्वर मेडल
कांस्य पदक विजेता के खिलाड़ियों के नाम
सिया व्यास ब्रोंज मेडल
माही नरवरिया ब्रोंज मेडल
सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन वर्ग में पदक अर्जित किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ब्लैक बेल्ट कराटे एकेडमी के संरक्षक शीहान जमाल अब्दुल नासिर एवं मुख्य प्रशिक्षक सेनसई हेमंत देशमुख द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई ज्ञात रहे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट कराटे एकेडमी के मुख्य परीक्षा सेनसई हेमंत देशमुख ने निर्णायक की भूमिका भी अदा की।