खबरमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी में ध्वजारोहण समारोह संपन्न

भोपाल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित किया, इस अवसर पर डॉ. खेमसिंह डहेरिया ,पूर्व कुलगुरु, अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल, डॉ. उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त संचालक, श्री राम विश्वास कुशवाहा, सहायक संचालक , मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी,डां. जी आर गंगेले, ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग तथा अकादमी के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।