पूर्व सांसद स्वर्गीय के. एन. प्रधान की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

भोपाल, 17 जुलाई। पूर्व सांसद स्वर्गीय के. एन. प्रधान की 26 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाणगंगा में जनसंपर्क कार्यालय के समीप के एन प्रधान तिराहे पर गुरुवार को उनकी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग और डॉक्टर करिश्मा प्रधान सहित काफी संख्या में मौजूद लोगों ने पूर्व सांसद डॉक्टर के एन प्रधान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया। पूर्व सांसद स्वर्गीय के एन प्रधान की पोती डॉक्टर करिश्मा प्रधान ने कहा कि उनके दादा कांग्रेस से सांसद थे लेकिन वह हमेशा दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करते थे । उनके सभी पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध थे ।उन्होंने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पेशे से दांत और मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करिश्मा प्रधान ने कहा कि भले ही वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं लेकिन अभी फिलहाल वह राजनीति में नहीं आएंगी। डॉक्टर करिश्मा ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के कई जिलों में तथास्तु डेंटल अस्पतालों की श्रृंखला संचालित कर रही हैं । अभी उनके 13 डेंटल हॉस्पिटल प्रदेश के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, देवास और रायसेन में संचालित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अस्पतालों की चैन को और आगे बढ़ाकर पूरे देश में विस्तार करना है । गोवा और गुजरात में तथास्तु डेंटल की ब्रांचेस खोलने की तैयारी चल रही है। डॉक्टर करिश्मा ने कहा कि तथास्तु डेंटल अस्पताल में दांतों और मुख से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाता है।
वृक्षारोपण भी किया गया
पूर्व सांसद डॉक्टर के एन प्रधान की पुण्यतिथि पर आज वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर करिश्मा प्रधान तथा वहां मौजूद अन्य लोगों ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।