विधान सभा का अष्टम् सत्र बुधवार, दिनांक 17 दिसम्बर को आहूत किया गया
षोडश (16वीं) विधान सभा का अष्टम् सत्र बुधवार, दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 को आहूत किया गया है। 16वीं विधानसभा के सप्तम सत्र (01.12.2025 से 05.12.2025 तक) में जारी दीर्घा/वाहन प्रवेश-पत्र ही उक्त सत्र दिनांक 17.12.2025 को भी मान्य रहेगा तथा उक्त प्रवेश – पत्र अहस्तांतरणीय है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ फोटो पहचान-पत्र के रूप में (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट इनमें से कोई एक) आई.डी. कार्ड रखा जाना आवश्यक होगा ताकि सुरक्षा कर्मियों द्वारा मांगे जाने पर उन्हें दिखाया जा सके ।
पत्रकार गणों एवं अन्य मीडिया कर्मियों से अनुरोध है कि सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से मा.सदस्यों से बाइट लेने हेतु निर्धारित स्थल समिति कक्ष 2 के सामने ही बाइट लें। सदन के सामने व्ही.आई.पी. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बाइट लेना पूर्णतः वर्जित है तथा पत्रकार दीर्घा से फोटो खीचना एवं वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। पत्रकार दीर्घा से फोटो खीचने व वीडियों रिकॉर्डिंग करते पाए जाने पर वहां पर तैनात पुलिस सुरक्षा स्टॉफ द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
सत्रकालीन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपरोक्त व्यवस्था हेतु पूर्ववत् सहयोग प्रदान किये जाने का कष्ट करें।


